सरगुजा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर के द्वारा सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के जनजातीय ग्राम मांजा और नावापारा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में मुख्य रूप से जिला मुख्य न्यायाधीश गिरिवर सिंह राजपूत एवं नीरज फैलिक्स लकड़ा सहित लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा मौजूद रहे. मुख्य न्यायाधीश गिरिवर राजपूत द्वारा कानूनी अधिकारों और कानूनी सहायता के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दिया गया. उन्होंने कहा कई बार ग्रामीण जानकारी के अभाव में कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं उन्हें सावधानी बरतने की आवश्यकता है. 13 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें छोटे छोटे मामलों का निपटारा किया जाएगा. इस शिविर में जमीन मामले सड़क दुर्घटना लड़ाई झगड़े संबंधित मामले का निपटारा तत्काल किया जाएगा. ग्रामीण जानकारी के अभाव में जमीन की लड़ाई में अनावश्यक पैसे बर्बाद करते हैं तथा वाहनों से हुए एक्सीडेंट में अभी तक जिनका प्रकरण चल रहा है उन सभी का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा. थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कोई अनजान व्यक्ति का फोन आता है उसे अपनी जानकारी साझा न करें वो आपके आधारकार्ड , बैंक पासबुक का गलत तरीके से उपयोग करते हैं,और ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं. नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें नहीं तो जुर्माना के साथ अभिभावकों के ऊपर कार्यवाही भी हो सकती है. महुआ शराब न बनाएं शराब से ही अधिक प्रकरण और घटनाएं होती हैं. जिसके चलते बाद में कानून के दायरे में आने के बाद अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है.
लेटेस्ट न्यूज़
पुलिस कस्टडी में उमेश सिंह की मौत का मामला, चौथे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं
November 12, 2025
8:52 am
खेत के मेड में मिला वृद्ध ग्रामीण का शव जांच में जुटी पुलिस
November 6, 2025
6:03 pm
ब्रेकिंग : काम करने आए युवक की हत्या,मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
November 4, 2025
10:24 am
सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल
October 30, 2025
11:19 am
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम माजा और नवापारा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन





