सोनहत. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए एक मकान की छत भारी बारिश के चलते भरभराकर गिर गई। यह हादसा ग्राम पंचायत उज्ञांव के बघवार पारा में हुआ, जो कि सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है। हादसे में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर के नीचे खड़ी एक नई स्प्लेंडर बाइक पूरी तरह से दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आवास रामनारायण यादव/ शिवकुमार यादव का था। बारिश के चलते छत और दीवारों का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे हजारों रुपये की क्षति हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा केवल प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि तकनीकी खामियों और निर्माण कार्य में लापरवाही का परिणाम भी है।
टेक्निकल खामियां सामने आईं:
प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कही न कही टेक्निकल खामियां रही होंगी जो कि छत ढह गई ये माना जा रहा कि इंजीनियर की घोर लापरवाही का उदाहरण आज सामने है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जांच कर प्रभावित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए प्रधानमंत्री आवास निर्माण की गुणवत्ता की सख्त निगरानी की जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए सुरक्षा और छत देने का वादा करती है, लेकिन यदि निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही होगी तो यह योजना स्वयं ही असफल हो जाएगी। – एक स्थानीय निवासी :- अवध यादव
प्रशासन से आग्रह:
शासन एवं जिला प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तकनीकी जांच कर दोषीओ पर कार्रवाई करें और हितग्राहियों को तत्काल राहत प्रदान करें।





