अंबिकापुर. खेत में धान की बीड़ा उखाड़ने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आएं दंपति की मौत हो गई. दरअसल शहर से लगे ग्राम मुडेसा अवराडुगू गांधीनगर में धान का बीडा उखाड़ने के लिए विद्युत तार जोड़ने गए दंपती की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं गांव में शोक का माहौल बना हुआ हैं. मामले की जानकारी मिलते ही गांधीनगर पुलिस के द्वारा पंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने बताया कि ग्राम मुडेसा अवराडुगू निवासी मृतक करीमन साय पिता जागर साय 56 वर्ष और उसकी पत्नी दिलकुवंर 52 वर्ष घटना दिन बीते मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे घर के बगल में ही स्थित खेत में रोपा लगाने के पूर्व धान का बीडा उखाड़ने के लिए गए थे. खेत में पानी कम होने के चलते बीड़ा उखाड़ने में हो रही परेशानी को देखते हुए पंप चालू करने के लिए करीमन साय ने घरेलु कनेक्शन में जैसे ही पंप का तार जोड़ना चाहा तभी करंट लगने से वह तार से चिपकते हुए खेत में ही गिर गया. जिसके चलते गिले खेत में करंट प्रभावित होने से खेत में मौजूद उसकी पत्नी दिलकुवंर इसके चपेट में आ गई और मौत हो गई.
वही मृतक के पुत्र अजय गोंड ने बताया कि कल वह गांव में ही ट्रेक्टर लेकर दूसरे का खेत जोतने के लिए गया हुआ था. करीब चार बजे जब वह वापस लौटा तब तक घर में माता- पिता को नहीं देख खेत की ओर गया, खेत में पिता का शव तार पकड़े हुए पड़ा हुआ था जबकि बगल में मां भी मृत पड़ी थी. यह नजारा देख उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सून उसके चाचा रजिंदर दौड़ते हुए घर में गया और घर में जोड़े गए तार को निकाला. परिजनों के द्वारा गांधीनगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई और शव को बाहर निकाला गया.





