सरगुजा. भाजपा विधायक निवास के सामने चलती ट्रेलर के पीछे तेज रफ्तार बाइक जा घुसा, हुई मौत जांच में जुटी पुलिस.
दरअसल अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर विधायक निवास के सामने आज गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे चलती ट्रेलर के पीछे अनियंत्रित बाइक सवार जा घुसा. बाइक सवार व्यक्ति के सर में गंभीर चोट होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक का पहचान चरण सिंह पिता बंधु राम ग्राम पोतका थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुआ है. घटने की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया. घटना के बाद चालक ट्रेलर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं लखनपुर पुलिस दुर्घटना कारीत ट्रेलर वाहन की तलाश शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है, बाइक सवार व्यक्ति शोक पत्र बांटने निकला हुआ था, इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि लखनपुर पुलिस थाना से लेकर बस स्टैंड तक दुकानदारों के द्वारा दुकान के सामानो को सड़क तक निकाल दिया जाता है जिसे दुकानों में आने वाले ग्राहक सड़क में बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर सामान खरीदते है. नेशनल हाईवे पर खड़े बड़े वाहनों के वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है और आए दिन सड़क दुर्घटनाओ से लोग शिकार हो रहे हैं. पुलिस और नगरीय प्रशासन के द्वारा कई बार बैठक लेकर लखनपुर के व्यापारियों को समझाइश दी गई है कि वह सीमा के भीतर दुकान लगाये बावजूद इसके दुकानदार मनमानी तरीके से दुकान के सामानों को सड़क तक रख कर दुकानदारी कर रहे हैं, और दुकान में सामान खरीदने वाले ग्राहक बेतरतीब तरीके से सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होने, सड़क दुर्घटनाएं क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अब तक पुलिस और नगरीय प्रशासन के द्वारा यातायात दबाव को कम करने तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सार्थक कदम नहीं उठाया गया है.





