Explore

Search

November 24, 2025 3:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

नदी में बाढ़ आने से रात भर फंसे रहे स्कूली बच्चे

अंबिकापुर. आश्रित ग्राम परोंगिया और छुरी पारा के बीच बहने वाली बाघ हाथ नदी में बाढ़ आने से दूसरे छोर में फंसे थे स्कूली बच्चे. केंदा राम के घर में लेना पड़ा स्कूली बच्चों को आश्रय. जान जोखिम में डाल नदी पार करने को मजबूर पुलिया निर्माण कराए जाने मांग.

सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम घाटबर्रा के आश्रित ग्राम परोगीया और छुरीपारा के बीच स्थित बाघ हाथ नदी में बाढ़ आने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद छुरी पारा के 5 स्कूली बच्चे नदी के दूसरे छोर पर जल स्तर कम होने का इंतजार करते रहे शाम 5:30 बजे तक नदी का जलस्तर कम नहीं होने पर परोंगिया निवासी केंदा राम के घर में आश्रय लेना पड़ा. विकासखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता ही गया, लंबे समय से छुरी पारा और पारोगीया के ग्रामीणों के द्वारा पुलिया बनाए जाने की मांग की जा रही है. ग्रामीण संतराम के द्वारा बताया गया कि छुरी पारा में लगभग 20 परिवार निवास रथ है. बरसात के मौसम में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर किराना सामान ,उचित मूल दुकान में राशन लेने सहित ग्राम और ब्लॉक मुख्यालयआना जाना करते हैं. उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द हाथ नदी में पुलिया बनाए जाने की मांग की है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर