Explore

Search

November 24, 2025 3:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

पंचायत सचिवों ने मनाया अपना 18 वा स्थापना वर्ष

राजपुर. राजपुर जनपद पंचायत सभा कक्ष में पंचायत सचिवो ने अपने 18 वें वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत सचिव स्थापना वर्ष मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित आरईएस एसडीओ एवं पंचायत इंस्पेक्टर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव उपस्थित थे।

पंचायत सचिवों के 18 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्थापना वर्ष कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे ने कहा कि पंचायत सचिव के ऊपर सबसे ज्यादा काम का भार रहता है। पंचायत में हर छोटे-बड़े काम पंचायत सचिव को करने का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव अपने कार्यक्षेत्र को अच्छे से समझे और अपने कामों को समय से पूरा करने के लिए आगे रहे। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों अपने कामों में पॉजिटिविटी लाएं ताकि आपको अपने क्षेत्र में काम करने में आसानी हो। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों से अपील किया कि आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में आप स्वयं तथा सरपंच दोनों ही मिलकर अपने-अपने नाम के एक-एक पेड़ जरूर लगाए ताकि आने वाले समय में आपको याद किया जा सके।

कार्यक्रम में उपस्थित आरईएस एसडीओ जानू राम सोनवानी ने कहा कि पंचायत सचिव के ऊपर निर्माण कार्य से लेकर ग्रामीणों की हर छोटी बड़ी कामों की जिम्मेदारी होती है पंचायत सचिव अपने जिम्मेदारी को अपना दायित्व समझकर काम करें। कार्यक्रम को लक्ष्मी मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए पंचायत सचिवों को स्थापना वर्ष की शुभकामनाएं दी।

अपने स्थापना वर्ष कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव नरेंद्र जायसवाल ने कहा कि 7 जुलाई वर्ष 2007 में पंचायत सचिवों का वेतनमान लागू किया गया था तभी से पंचायत सचिवों ने प्रतिवर्ष 7 जुलाई को स्थापना वर्ष के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जल्दी ही प्रदेश में पंचायत सचिवों को नियमितीकरण करें।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन पंचायत सचिव अगस्तस तपन ने किया एवं आभार प्रदर्शन नरेंद्र जायसवाल ने किया। इस दौरान अरुण सोनी पूरन देवांगन कृष्णनाथ टोप्पो कृष्णानंद तिवारी सुनील तिवारी दिलीप जायसवाल फिलिसिता पन्ना मनोरमा डी डी मरावी प्रेम जायसवाल शेखर कुजुर नोहर साय देवनाथ पांडे सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सचिवगण उपस्थित थे।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर