Explore

Search

November 24, 2025 12:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

अंबिकापुर से गढ़वा सड़क बनेगा फोरलेन,केंद्री परिवहन मंत्री ने की घोषणा

सरगुजा. अंबिकापुर से गढ़वा सड़क की हालत किसी से छुपी नहीं है,इस मार्ग पर चलने वाले हर कोई जान जोखिम में डालकर चला करते थे,वही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गढ़वा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान विधायक के मांग पर उन्होंने अंबिकापुर से गढ़वा सड़क फोरलेन की घोषणा करते हुए कहे 450 करोड रुपए के लागत से बनेगा अंबिकापुर गढ़वा फोरलेन सड़क,इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. दरअसल लंबे समय से उक्त सड़क की जर्जर हालत का खिमियाजा राहगीर उठाते थे,वही अंबिकापुर से गढ़वा पहुंचते तक आधा दिन गुजर जाता था,अब फोरलेन बन जाने के बाद आवागमन करने वाले राहगीरों को इसका लाभ मिल सकता है. आपको बता दें अंबिकापुर से गढ़वा की कुल दूरी 170 किलोमीटर है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर