Explore

Search

November 23, 2025 8:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंबिकापुर में सजा रॉयल फैशन का मंच..छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंचे 35 प्रतिभागियों ने बिखरे जलवा

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए फैशन और प्रतिभा के मंच ‘रॉयल फेस ऑफ छत्तीसगढ़ – सीजन 2 (2025)’ का भव्य आयोजन Na Production की ओर से 29 जून को अंबिकापुर के होटल सिटी में किया गया. कार्यक्रम ने फैशन, नारी सम्मान और सांस्कृतिक संगम की नई मिसाल पेश की.

इस मौके पर छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामी चेहरे कार्यक्रम की शोभा बने. मशहूर अभिनेता हर्ष चंद्रा, चर्चित अभिनेत्री मनीषा वर्मा और छॉलीवुड की लोकप्रिय कलाकार पिंकी साहू ने मंच पर उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र प्रताप सिंह और अमृतसर शामिल हुए. दोनों ही गणमान्य अतिथियों ने शो की शुरुआत से समापन तक सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को प्रेरणा और सहयोग प्रदान किया. इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा मिसेज़ नजमा, मिस नफीशा अली, मिस आयशा अली, पूजा टिग्गा, कासिम अली एवं राहुल सोनीके संयुक्त संचालन में सजीव हुई, जिन्होंने आयोजन को पेशेवर ढंग से सफल बनाया.

छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंचे 35 प्रतिभागी…फैशन शो में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और शहडोल से लगभग 30-35 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विविध आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया.

फैशन शो में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई. मिस कैटेगरी में ईशिका सिंह ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि अक्षिता ठाकुर प्रथम रनरअप और अंजलि बंजारें द्वितीय रनरअप रहीं. मिस्टर कैटेगरी में मयंक जैस्वानी ने बाज़ी मारी, महेंद्र देवांगन प्रथम रनरअप और राब अंसारी द्वितीय रनरअप घोषित हुए। टीन कैटेगरी में मिली राय विजेता बनीं, जबकि सनाया और शगुन दास क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनरअप रहीं. श्रीमती कैटेगरी में संतोषी बघेल ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का ताज पहना. वहीं किड्स कैटेगरी में मिस वर्ग में अद्विका जैसवाल और मिस्टर वर्ग में आयांश बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शो में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।शो में वीआईपी गेस्ट, बेबी वीआईपी गेस्ट, जूरी मेंबर्स और प्रोफेशनल ग्रूमर्स की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतियोगियों को संवारने और उनका मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति सम्मान भी प्रदान किए गए, जिसमें समाज, कला और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। यह पहल कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक पक्ष रहा।इस पूरे आयोजन में फैशन के साथ आत्मविश्वास, कला और संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन हुआ। रंग-बिरंगे परिधानों, कैटवॉक और दिल जीतने वाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. Na Production द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन, न केवल प्रतिभाओं को मंच देने का जरिया बना बल्कि प्रदेश में फैशन और महिला सशक्तिकरण को लेकर नई जागरूकता का संचार भी किया.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर