Explore

Search

November 23, 2025 8:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जनजाति गौरव समाज द्वारा 7 जुलाई को आयोजित किया जाएगा रक्तदान शिविर

अंबिकापुर.आज अंबिकापुर के प्रणव भवन में जनजाति गौरव समाज, सरगुजा संभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता रामलखन सिंह पैकरा, प्रदेश महामंत्री, जनजाति गौरव समाज ने की. इस अवसर पर आगामी 7 जुलाई 2025 को पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी के अवतरण दिवस के पावन उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और कार्यक्रम की योजना बनाई गई.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में रामलखन सिंह पैकरा ने कहा कि पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी के अवतरण दिवस पर रक्तदान शिविर हेतु हम सब एकत्र होंगे. “रक्तदान महादान” और “नर सेवा ही नारायण सेवा” के संदेश के साथ उन्होंने सभी कार्यकर्ता से आग्रह किया है कि इस आयोजन को सफल बनाएं.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनजाति गौरव समाज, सरगुजा संभाग और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, जिला चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 7 जुलाई 2025 को जिला अस्पताल, अंबिकापुर (मेडिकल कॉलेज) में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा.

बैठक में सरगुजा संभाग के सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्य विभाजन किया. जिला प्रभारियों के रूप में सरगुजा जिला के बिहारी तिर्की, अनामिका पैकरा, सूरजपुर जिला के दिनेश सिंह, पुष्पा सिंह, बलरामपुर जिला के रघुवीर भगत, शशिकला भगत, कोरिया एवं एमसीबी जिला के लिए परमेश्वर सिंह, कौशल्या सिंह को नियुक्त किया गया है.

रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जनजाति गौरव समाज ने समाज के सभी वर्गों से “रक्तदान महादान” और “नर सेवा ही नारायण सेवा है” के नारे के साथ इस पुनीत कार्य में भाग लेने का आग्रह किया है। समाज ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस रक्तदान शिविर में शामिल होकर इसे सफल बनाएं.

इस बैठक में प्रमुख रूप से सहदेव भगत, उपेंद्र सिंह, रमेश पैकरा, अवधेश केरकेट्टा, रामनिधि यादव, चंदन यादव, हरि सिंह, महादेव सिंह पैकरा, सुजीत साव, और अधिवक्ता दीपक लाल उपस्थित रहे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर