सरगुजा. ग्राम परसोडी कला में 13 वर्षीय विक्षिप्त नाबालिक की नदी में डूबने से मौत जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोडी कला के नदी में 13 वर्षीय विछिप्त नाबालिक की डूबने से मौत हो गई है। लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोषी सिंह पिता बेद साय उम्र 13 वर्ष ग्राम परसोडी कला थाना लखनपुर निवासी जो दिमागी विछिप्त थी एवं कम बोलती थी जिसका इलाज चल रहा था। 25 जून दिन बुधवार को संतोषी सिंह अपने परिवार वालों के साथ रोपा जगाने खेत गई थी। दोपहर लगभग 3 बजे संतोषी सिंह शौच के लिए खेत डेल मैदान की तरफ गई इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा देर शाम तक खोजबीन किया गया परंतु कुछ पता नहीं चला। 26 जून दिन गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे नदी में मृत अवस्था में तैरता हुआ संतोषी सिंह का शव देखा गया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकलवा कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।





