Explore

Search

November 24, 2025 1:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध वसूली करने वाले 6 पुलिस कर्मी निलंबित

बलरामपुर. थाना राजपुर क्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट की आड़ में अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. 12 जून 2025 को मुख्य सड़क पर वाहनों की जांच के दौरान अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज ने तत्काल प्रभाव से थाना राजपुर में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सभी को रक्षित केंद्र बलरामपुर में संबद्ध किया गया है.

निलंबित किए गए पुलिसकर्मी में सहायक उप निरीक्षक प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक क. 268 कलेश पैकरा, प्रधान आरक्षक क. 835 शिवलाल कुजूर, आरक्षक क. 773 नरेश तिर्की, आरक्षक क. 856 राकेश टोप्पो और आरक्षक चालक क. 966 अजय टोप्पो शामिल हैं.

घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 12 जून 2025 को थाना राजपुर के सामने मुख्य मार्ग पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान कुछ वाहन चालकों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई गई. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल जांच कराई और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सभी 6 पुलिसकर्मियों को निलंबन की कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि या अवैध वसूली की शिकायत मिलती है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाती है और आमजन का भरोसा बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर