अंबिकापुर. कुआं में नहाने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की करंट की चपेट में आने से हुई मौत जांच में जुटी पुलिस.
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में कुआं में नहाने गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पदमा राजवाड़े पिता रामविलास राजवाड़े उम्र 42 वर्ष ग्राम गणेशपुर आमापारा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी. 8 जून दिन रविवार की शाम लगभग 5 बजे पदमा राजवाड़े घर के बाडी स्थित कुआं में नहाने गई हुई थी टुल्लू पंप से विद्युत प्रवाहित तार जोड़ने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई परिजनों को जानकारी होने पर तत्काल उसे उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस 9 जून दिन सोमवार की सुबह ग्राम गणेशपुर पहुंच घटनास्थल का मौका जांच किया गया. साथ ही शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है. वहीं लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की है.





