Explore

Search

November 24, 2025 3:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

नाली निर्माण की खुली पोल..घटिया निर्माण बनी लोगो की मुसीबत

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के NH43 मुख्य मार्ग सेदम मे गोविंदपुर पंचायत जाने वाले मार्ग में नाली टूटने से आवगमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण एजेंसी द्वारा गुडवत्ता विहीन निर्माण के कारण भारी वहां के गुजरनर से नाली मे लगे ढक्कन ले टूटने से बड़ा गड्ढा निर्मित ही गया है. ग्रामीण एवं वाहन चालक बड़ी मशक्कत से आवागमन कर रहे हैं. इससे आए दिन छोटी-छोटी घटना दुर्घटना हो रही है.

बहरहाल जिम्मेदार विभाग के अनदेखी के कारण छोटी छोटी घटना को बड़ी दुर्घटना के होने का न्योता दिया जा रहा है, निर्माण एजेंसी टी बी सी एल कंपनी द्वारा निर्माण घटिया होने के कारण यह कई जगह अधूरा है कहीं नाली ढक्कन नहीं लगाया अधूरा है. नाली निर्माण के स्तर को तस्वीर के माध्यम से आंकलन किया जा सकता है. लंबे अरसे के बाद अंबिकापुर से पत्थलगांव मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण का काम जारी हुआ परंतु अधिकारियों के देखरेख के अभाव में ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण करा डाली जो निर्माण के कुछ दिन बाद ही कई जगह दम तोड़ रही है,
बारिश के दिनों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्थानही होने, जिम्मेदार अफसर सही मॉनिटरिंग नहीं करने के चलते ठेकेदार अपना मनमाना का रहे है. ग्रामीणों की माने तो बारिश के पानी के निकासी की आवश्यकता होने के चलते ग्रामीण गुणवत्ताहीन कार्य का विरोध नहीं कर पा रहे है. परंतु दबे आवाज में विरोध व गुणवत्ताहीन कार्य की सुगबुगाहट जरूर है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर