Explore

Search

November 24, 2025 3:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीजन शुरू होने के समय पूरे प्रदेश की सहकारी समितियों में यह खाद गायब – सिंहदेव

सरगुजा. पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की सहकारी समितियों में खरीफ सीजन में सर्वाधिक प्रचलित डी ए पी खाद की अनुपलब्धता एवं उपलब्ध खाद एन पी के की कीमत में गुपचुप तरीके से 250₹ की वृद्धि को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि खरीफ़ सीजन प्रदेश के किसानों के आर्थिक मजबूती की दृष्टि से महत्वपूर्ण सीजन है. मानसून समय से पूर्व राज्य में प्रवेश कर गया है और किसान खरीफ़ फसलों की तैयारी में लग गये हैं, लेकिन खाद की उपलब्धता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की उदासीनता देख ऐसा लगता है कि किसानों की चिंताएं बढ़ने वाली हैं. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के कृषि मंत्री विशेष तौर पर डी ए पी खाद उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता जता चुके हैं. छत्तीसगढ़ राज्य के संदर्भ में विविध मृदा परीक्षण में यह स्पष्ट हुआ है कि 18:46:0:13 कॉम्प्लेक्स का डी ए पी खाद खरीफ़ सीजन में धान, मक्का और उद्यानिकी फसलों के प्रचूर उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है. जबकि ऐन सीजन शुरू होने के समय पूरे प्रदेश की सहकारी समितियों में यह खाद गायब है. मौजूदा एन डी ए सरकार और राज्य की सरकार का किसानों और कृषि क्षेत्र के प्रति असंवेदनशील रवैया जगजाहिर है. इसी कारण डी ए पी खाद जो विदेशों से आयात मिल होता है पर सरकार विदेशी मुद्रा ख़र्च करने से बच रही है भले ही खरीफ़ सीजन में किसान की पैदावार प्रभावित हो जाये. यह तथ्य भी सामने आ रहा है कि समितियों में उपलब्ध खाद एन पी के की कीमतों को 250₹ बढ़ा दिया गया है. जिन समितियों ने पूर्व में ही ड़ी ओ बनवा लिया है किंतु खाद की अनुपलब्धता के कारण माल नहीं उठा पाये उनपर भी बढ़ी दर से भुगतान का दबाव है. सबसे बड़ी बात यह है कि NPK खाद खुले बाजार में मौजूद है लेकिन सहकारी समितियों में सरकार इसे उपलब्ध ही नहीं करा पा रही है। बढ़ी हुई कीमत किसानों का कमर तोड़ देगी. सरकार से मेरा यह आग्रह है कि वो किसानों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए डी एम ओ के माध्यम से सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में छत्तीसगढ़ की मृदा के अनुरूप कॉम्प्लेक्स का डी ए पी खाद का भंडारण कराये साथ ही खाद की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस ले. अगर सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपनाएगी तो निश्चित ही प्रदेश के गरीब किसान खाद की कालाबाजारी के चपेट में आयेंगे जो उनके आर्थिक हितों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी.

उधर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पीसीसी उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि क्या धान के खरीदी मूल्य में भाजपा के द्वारा की गई वृद्धि को एन पी के खाद की कीमतों को बढ़ाकर प्रदेश के गरीब किसानों से वसूला जा रहा है। सभी ने सरकार से अपील की है कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द से जल्द किसानों के लिए डी ए पी खाद उपलब्ध कराए. अगर सरकार की अकर्मण्यता के कारण किसानों को यह खाद उपलब्ध नहीं हुई तो धान की पैदावार प्रभावित होगी जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर