Explore

Search

November 24, 2025 12:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

45 वर्ष पुराने स्कूल बंद होने की सूचना पर,जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर आपत्ती दर्ज कराया गया

अंबिकापुर. युक्तियुक्तकरण में ग्राम करजी के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं करीब 45 वर्ष पुराने प्राथमिक शाला के बंद होने की सूचना पर आज करजी क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक दल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपनी आपत्ती दर्ज कराया है. ग्राम करजी का कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल करीब 25 वर्ष पुराना स्कूल है, जहां पर इंटर मीडियट स्तर पर कॉमर्स और गृहविज्ञान संकाय की कक्षाएं भी लगती है. इस स्कूल में 219 छात्राएं पढाई कर रही हैं जो, प्रदेश सरकार कथित युक्तियुक्तकरण की नई गाईडलाईन कम छात्र संख्या वाले के बिपरीत एक बडी संख्या है. छात्राओं की शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस शासनकाल में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी0एस0सिंहदेव ने भवन के विस्तार के लिये 3 करोड के निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलायी थी, जिसके काम अभी चल रहे थे। . ऐसे समय में इस स्कूल को युक्तियुक्तकरण के नाम पर समायोजित कर बंद किये जाने की खबर से क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं. ऐसा नहीं कि करजी में स्थित मात्र इसी स्कूल की बली युक्तियुक्तकरण में हो रही है. यहां स्थित 45 वर्ष पुराने एक प्राथमिक शाला को भी बंद किया जा रहा है, जबकि यहां भी पर्याप्त छात्र संख्या है. इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने गये प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने यह बताया कि एक ही परिसर में स्थित होने के कारण इन स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजित किया जा रहा है. इस बात का खंडन करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि सभी स्कूलों के परिसर अलग-अलग हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे सरगुजा संभाग में यही एकमात्र हायर सेकेंडरी स्कूल है जिसको बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि करजी के 10 कि0मी0 के दायरे में यही एकमात्र कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल है, जिसे लक्ष्य कर बंद किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अन्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधी अपने स्कूलों को बंद होने से बचाने में सफल रहे, लेकिन यहां के विधायक, जिला पंचायत सदस्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल को ब्वायज हायर सेकेडरी स्कूल में मर्ज होने से नहीं रोक पा रहे हैं. लडकियों के लिये अलग स्कूल उनमें शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है, लेकिन वे ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में मर्जर को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही हैं. पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने युक्तियुक्तकरण की नई निति में नये सेटअप को लेकर भी यह आशंका व्यक्त की है कि कैसे 2 शिक्षकों के सेटअप से कैसे कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. शिक्षा अधिकारी से मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे निवेदन किया है कि क्षेत्रवासियों की आपत्ती पर सकारात्मक रुख दिखलाते हुए ग्राम करजी के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल और प्राथमिक शाला को बंद करने के फैसले को बदलें, अन्यथा क्षेत्रवासी आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे. शिक्षाधिकारी से मुलाकात करने वालो में जिला पंचायत प्रतिनिधी अनीमा केरकेट्टा, विक्रम सोनपाकर, सतीश यादव, अरुण गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अविनाश कुमार, विनोद राज, शुभम जायसवाल, आशीष जायसवाल, मिथुन सिंह, धीरज गुप्ता, अभिषेक सोनी, अंकित एक्का, अंकित जायसवाल, विजेन्द्र कुमार, पुष्पा कुशवाहा, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, कन्नी लाल, उमाशंकर कुशवाहा, रजन्ती देवी, रविशंकर नायक, रामलखन, मिलन चक्रधारी, ओमप्रकाश, अमन, विद्या देवी, छत्रधारी, रंजीत आदि शामिल थे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर