Explore

Search

November 24, 2025 4:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

ACB की गिरफ्त में आने के बाद भी नहीं सुधर रहे पटवारी..तहसीलदार भी बेखबर,रिश्वतखोर पटवारी की शिकायत कलेक्टर

अंबिकापुर. पटवारियों की घूसखोरी पर लगाम लगाना मुश्किल है शायद तभी तो लगातार ऐसे मामले निकलकर सामने आते है,कभी ACB की बड़ी कार्रवाई होती है इसके बाद भी घूसखोर पटवारी बाज नही आ रहे. ताजा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर से आया है जहां पटवारी जमीन सीमांकन करने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर डाला. वही पीड़ित व्यक्ति ने पटवारी की रिश्वत की डिमांड को लेकर कलेक्टर से शिकायत किया है.

दरअसल लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोधपुर के जमीन सीमांकन के एवज में ₹10000 मांगने पटवारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. ग्राम जोधपुर निवासी मोहन राम ने पटवारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि हल्का पटवारी द्वारा कंप्यूटर में नाम दर्ज करते समय पीड़ित का नाम जानबूझकर छोड़ दिया था, किसी तरह पीड़ित ने राजस्व अभिलेख में अपना नाम दर्ज कराया था, वहीं अब जमीन सीमांकन करने के एवज में हल्का पटवारी द्वारा 10 हजार रु की मांग की गई. ग्रामीण ने सरगुजा कलेक्टर से हल्का पटवारी की शिकायत कर निलंबित करने तथा जमीन सीमांकन कराने की मांग की है.

ACB की गिरफ्त में आने के बाद भी नहीं सुधर रहे पटवारी

सरगुजा संभाग भर में एसीबी की टीम के द्वारा लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है,कई पटवारी और बड़े अधिकारीयों को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,मगर जिले में करप्शन का खेल अब भी लगातार जारी नजर आ रहा है, देखना होगा कि एक बार फिर हल्का पटवारी पर लगे रिश्वत मांगने के इस आरोप पर जिला कलेक्टर मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं.

खोसखोर पटवारियों को संरक्षक किसका..तहसीलदार भी बेखबर

इस संबंध में जब लखनपुर तहसीलदार अंकिता पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा मेरे पास पटवारी की कोई शिकायत नहीं है अगर शिकायत आता है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर