अंबिकापुर. मवेशियों से धान फसल बचाने खेत के चारों ओर लगाए गए करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. जांच में जुटी पुलिस.
दरअसल सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी पंडरीपानी स्थित चूल्हट नाला में धान फसल को मवेशियों से बचाने ग्रामीण ने विद्युत पोल से अवैध हुकिंग कर खेत के चारों ओर तार का घेराव किया था. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं सूचना के बाद लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है. जानकारी के मुताबिक विष्णु मांझी पिता धनीराम उम्र 40 वर्ष घोघरा पारा ग्राम कुन्नी निवासी जो अपने ससुराल पंडरीपानी लोसगी में निवास करता है. बीते शुक्रवार को निरसाय यादव पिता स्व.पवन साय जाती बरगाह ग्राम लोसगी निवासी के घर छानी छाने विष्णु माझी गया था. नीर साय यादव शुक्रवार की रात 7 बजे विष्णु माझी को छोड़ने पंडरी पानी खेत के रास्ते जा रहा था. चूल्हट नाला के पास दोनों युवक पहुंचे ही थे कि रघु मांझी के द्वारा धान फसल को बचाने खेत के चारों ओर लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में विष्णु माझी आ गया उसे बचाने के लिए निर साय यादव करंट बंद करने दौड़ा और अनियंत्रित होकर विद्युत प्रवाहित तार के ऊपर गिर गया और चपेट में आ गया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. आज शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे खेत की ओर आए ग्रामीण के द्वारा इसकी सूचना ग्राम सरपंच सहित पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह सहित ग्रामीण जन घटनास्थल के पास पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू की गई है. घटना के बाद से परिवारजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. वहीं घटना के बाद तेरे रघु मांझी घर से फरार है.





