Explore

Search

November 24, 2025 12:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस ने युद्ध विराम के बाद संविधान बचाओ अभियान को पुनः प्रारंभ किया

सरगुजा. केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा संविधान पर किये जा रहे प्रहार और संविधान बदलने की मंशा के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संविधान बचाओ अभियान के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने सरगुजा जिले के लिये संविधान बचाओ अभियान के कार्यक्रम को जारी कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसमें जोर शोर से जुटने का निर्देश दिया है. संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा और जिला स्तर की रैलियों के साथ ही डोर टू डोर संपर्क करने का लक्ष्य रखा है. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके उपरांत ऑपरेशन सिंदूर की परिस्थितियों को देखते हुए आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये थे. युद्ध विराम के बाद संविधान बचाओ अभियान को पुनः प्रारंभ किया गया है. सरगुजा जिले से संदर्भ में इस कार्यक्रम के समयसारणी को आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने जारी किया गया है, जिसके अनुसरण में जिले में संविधान बचाओ अभियान के विभिन्न आयोजन होंगे. उन्होंने बताया है कि सभी कार्यक्रम पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव की अगुवाई में होंगे. 24 मई को लखनपुर में अम्बिकापुर विधानसभा की रैली होगी जबकि 25 मई को सीतापुर में सीतापुर विधानसभा की रैली होगी. गर्मी के मौसम को ध्यान रखते हुए रैलियों का समय दोपहर 3 बजे से निर्धारित किया गया है. 24 मई को अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र का संविधान बचाओ अभियान लखनपुर के अमवारी में होगा. 25 मई को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की सभा सीतापुर के अग्रसेन भवन में पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में होगी. लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र की रैली एवं अम्बिकापुर में जिला स्तरीय रैली का कार्यक्रम शीघ्र जारी किये जाने की जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर