Explore

Search

November 23, 2025 10:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ACB की छापेमारी में बरामद हुए 19 लाख कैश..बड़ी मात्रा में ठेके के दस्तावेज जप्त

सरगुजा. अंबिकापुर में एसीबी – ईओडब्ल्यू की टीम ने शहर के कपड़ा कारोबारी और सप्लायर फर्म धजाराम-अशोक कुमार के संचालक के घर पर बीते शनिवार को छापा मारा गया था,फर्म के संचालक का नाम DMF घोटाले में था और FIR दर्ज भी है. जांच के दौरान एसीबी-ईओडब्लू की टीम ने 19 लाख रुपए नकद और ठेके के दस्तावेज जप्त कर लिया है.

जानकारी साझा करते हुए ACB के SDP प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि कारोबारी फर्म के संचालकों के घर से 19 लाख 1 हजार रुपए नकद और ठेके के दस्तावेज बड़ी संख्या में जप्त किया गया है. वही घर में मुकेश अग्रवाल एवं उनके पिता थे, अशोक अग्रवाल किसी काम से बस्तर गए थे. टीम ने जांच के बाद नकदी और दस्तावेजों को जप्त कर लिया है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर