अंबिकापुर. गरीबों को मिलने वाला चना गबन मामले में आरोपी गिरफ्तार. 90-100 टन चना किया गया था गबन,जिसकी कीमत 55 से 60 लाख रुपए आंकी गई है.
दरअसल मणिपुर थाने में आकर राहुल रंजन डायरेक्टर अम्बिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड मुख्य कार्यालय रायपुर ऑफिस करंसी टावर जी.ई. विशालनगर रायपुर द्वारा चना गबन करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी,जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया, इधर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी इन्तिजार अली शेर पिता अली शेर उम्र 31 वर्ष निवासी असारा थाना रमाला जनपद बागपथ उत्तरप्रदेश,जो वर्तमान में रसूलपुर अंबिकापुर में किराये का मकान रहता था,जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ में 55 से 60 लाख का चना गबन करना स्वीकार किया और इसमें अन्य कई लोगों के नाम भी लिए है जो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.





