Explore

Search

November 23, 2025 10:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एजेंट और अस्पताल प्रबंधन की सेटिंग चरम पर…डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज 

अंबिकापुर. इलाज में लापरवाही से महिला की हुई मौत,अंबिकापुर शहर के संकल्प हॉस्पिटल में इलाज कराने आई थी महिला. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल सरगुजा जिले के बतौली निवासी मृतिका अलका लकड़ा को पेट दर्द होने पर परिजन 24 अप्रैल को अंबिकापुर के निजी संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती कराया,जहां मृतिका का ऑपरेशन करने के बाद 7 मई को उसे डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. मृतिका अपने घर पहुंच तीन दिनों तक ठीक रही,इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी,परिजनों आनन फानन में मृतिका अलका लकड़ा को उसी संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया वैसे ही तुरंत मृतिका की तबियत बिगड़ने लगी और देर रात उसकी मौत हो गई. इधर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बतौली थाने में शिकायत दर्ज करा दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

एजेंट और अस्पताल प्रबंधन की सेटिंग चरम पर…

बरहाल यह कोई पहला मामला नहीं है,आए दिन अंबिकापुर शहर के निजी अस्पतालों की लापरवाही सामने आती रही है,की ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले लोगों को एजेंट और निजी अस्पतालों के प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल से मरीजों के परिजनों को गुमराह कर निजी अस्पतालों में भर्ती कराकर मोटी रकम ठग लिया जाता है, और यदि किसी की मौत हो जाए तो दबे पांव अपने बचाव का रास्ता खोलने जिला अस्पताल भेज दिया जाता है,ताकि मामला ठंडे बस्ते में चला जाए. भला इस खेल को रोकने की क्या मजाल कि इसे रोक ले,बड़े बड़े के आते है फोन की उसे छोड़ दो…..

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर