Explore

Search

November 24, 2025 12:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

पूरे प्रदेश में अव्वल आने वाले छात्र को टीएस सिंहदेव दिए बधाई..आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद करने दिए आश्वासन

सरगुजा. छत्तीसगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा में कक्षा 12 वी में पूरे प्रदेश में अव्वल आने वाले छात्र कांकेर के धनेली कन्हार निवासी अखिल सेन को उनकी इस व्यक्तिगत सफलता और परिवार का नाम रोशन करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने बधाई दी है. मोबाईल पर हुई इस चर्चा में उन्होंने इस मेधावी छात्र को आगामी शिक्षा के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है. सर्व नाई सेन समाज, छत्तीसगढ़ ने समाज के इस मेधावी छात्र की उपलब्धि पर खुशी जाहिर किया है.

आज सर्व नाई सेन समाज के प्रतिनिधियों ने अखिल सेन के घर जाकर उससे एवं उसके पिता भेदन लाल सेन एवं माँ सेवती सेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दिया. समाज ने परिवार को आश्वस्त किया है कि आगे की पढ़ाई के लिए समाज हर तरह से जिम्मेदारी उठाएगा. इस दौरान सर्व नाई सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने 21000₹ की प्रोत्साहन राशि मेधावी छात्र को दिया. इस दौरान सर्व नाई सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुनीत राम सेन, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ की ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार मोना सेन एवं समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर