Explore

Search

November 24, 2025 8:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

NH 43 में बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट की वजह से फिर गई युवक की जान

सरगुजा. नेशनल हाईवे में बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट की वजह से फिर गई जान,रघुनाथपुर चौकी के सामने पैदल चल रहे युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत.

दरअसल अंबिकापुर से रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 में शुक्रवार देर शाम रघुनाथपुर चौकी के सामने अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो (क्रमांक सीजी 15 ईडी 2470) ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी,जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक बटवाही निवासी शंकर नागेश 35 वर्ष था,जो रघुनाथपुर बाजार आया था इसके बाद पुलिस चौकी के बगल घर में किसी काम से आकर अपने घर बटवाही पैदल जाने जैसे ही सड़क पार करने लगा तभी अंबिकापुर तरह से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दिया,टक्कर इतनी तेज थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के ललितपुर निवासी आर्मी के जवान तरसुश खलखो अपने बोलेरो वाहन के ड्राइवर जुबेल तिर्की के साथ परिवार का इलाज कराने अंबिकापुर गया था,वही इलाज कराकर अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान रघुनाथपुर चौकी के पास सड़क पार कर रहे युवक को अपने चपेट में ले लिया,इस दुर्घटने में युवक की मौत हो गई,पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर भेजवाया,आज शनिवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वही मामले में रघुनाथपुर पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

सुशासन तिहार में शिकायत के बाद भी चालू नहीं हो सका स्ट्रीट लाईट…

छत्तीसगढ़ साय सरकार की योजना के तहत सुशासन तिहार आयोजन किया गया था,जिसमे प्रत्येक नागरिक अपनी समस्याओं सहित मांग आदि संबंधित आवेदन के माध्यम से आवेदन कर रहे थे,वही रघुनाथपुर वासी भी नेशनल हाईवे सड़क किनारे बंद पड़े स्ट्रीट लाइट के संबंध में शिकायत किए थे,की बंद पड़े स्ट्रीट लाईट को जल्द चालू किया जाए ताकि सड़क पर अंधेरे की वजह से हो रहे सड़क हादसे कम हो सके,लेकिन महीनों बीतने के बाद भी यह लाइट चालू नहीं हो सका,जिसकी वजह से बीते रात अंधेरे की वजह से एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी,अगर यह लाइट चालू रहता तो शायद युवक की जान बच सकती थी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर