Explore

Search

November 24, 2025 8:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

जुर्म कबूल कराने महिला की जमकर पिटाई..क्या पुलिस को यह भी अधिकार प्राप्त है..?

अंबिकापुर. जुर्म कबूल कराने महिला की जमकर पिटाई क्या पुलिस को यह भी निर्देश दिया गया है. हायर रे सरगुजा पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मी. पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार.

दरअसल कमलपुर की रहने वाली मनिहारु सिंग ने अपने पति का एक्सीडेंट होने के बाद अंबिकापुर होली क्रॉस हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची थी वही पीड़िता की सास ने प्रधानमंत्री आवास में प्राप्त राशि को निकाल अपने पास रखी हुई थी,वही अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज के परिजनों ने उक्त महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए होली क्रॉस पुलिस चौकी में शिकायत किया की पैसे की चोरी हो गया है. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को पकड़ कर ले आया और महिला आरक्षक सही पुलिस कर्मी द्वारा जबरन जुर्म कबूल कराने महिला की जमकर पिटाई कर दी,इसके बाद सबूत न मिलने पर उस महिला को छोड़ दिया गया. पीड़िता ने दर्द से कराहती हुई पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

बरहाल अब देखना होगा की चोरी के सख में महिला की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों पर किस तरह की करवाई होती है यह देखने वाली बात होगी.

आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं यदि कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाए तो निर्दोष में मजबूरन जुर्म कबूल कर लेते है और बाद में यही बड़े जुर्म के बेताब बादशा बनने में समय नहीं लगता.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर