Explore

Search

November 24, 2025 8:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

उफ ये गर्मी..11 बजे ही तापमान पहुंचा 38 डिग्री सेल्सियस,सड़को पर पसरा सन्नाटा,स्कूली बच्चे भी गर्मी से है परेशान

सरगुजा. उफ एक गर्मी पहुंचा आज 11 बजे तक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान, लू लगने सिरदर्द,कमजोरी,डिहाइड्रेशन,बुखार से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

दरअसल प्रदेश सहित शहर अंबिकापुर में भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है,सबसे अधिक परेशान स्कूली छात्र-छात्राएं हो रहे हैं, जिन्हें तेज धूप और लू के बीच स्कूल से घर लौटना पड़ रहा है, राज्य सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय सुबह कर दिया है, लेकिन सुबह से ही धूप तेज होने के कारण छात्र छात्राओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वही आज सुबह 11 बजे का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे छात्र छात्राओं को सिरदर्द, चक्कर और कमजोरी जैसी समस्याएं आना सौभाविक हैं, कई अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों की तबीयत इन दिनों बिगड़ रही है, लेकिन विकल्प ना होने से वे मजबूरन अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं.

सड़को पर पसरा सन्नाटा..
हमशहर की बात करें तो सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है, वहीं अस्पतालों में लू, डिहाइड्रेशन और बुखार से पीड़ित मौसमी मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं,डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है,ताकि वे लू से बच सके.

वही मौसम विभाग का कहना है,आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है, जिससे परेशानी और अधिक बढ़ सकती है, ऐसे में अभिभावक संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए, क्योंकि दोपहर की चिलचिलाती धूप में घर लौटना खतरे से खाली नहीं.

बरहाल अब देखना होगा की बढ़ती गर्मी को लेकर प्रशासन कितना सख्त कदम उठाती है,यह देखने वाली बात होगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर