अम्बिकापुर. सुशासन तिहार में आया अनोखा आवेदन सुनकर आप भी रह जायेंगे हैरान, युवक ने अपने ससुराल जाने के लिए प्रशासन से मोटर साईकिल की मांग की है.
दरअसल सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के कदनई ग्राम पंचायत में युवक अगेश कुमार ठाकुर ने आवेदन किया है,जिसमे लिखा है की उसे ससुराल जाने में समस्या होती है,उसे प्रशासन से एक मोटर साईकिल चाहिए ताकि उसे ससुराल सहित बाजार हाट जाने में सुविधा हो.
बरहाल अब देखना होगा की क्या प्रशासन इस युवक को मोटर साईकिल प्रदान करती है या नहीं.





