Explore

Search

November 24, 2025 12:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

31 तारीख को चांद देखने के बाद ईद की नमाज की जायेगी अदा

अंबिकापुर. हर साल की तरह इस वर्ष भी अंजुमन कमेटी के द्वारा ईद के त्यौहार के मौके पर ईदगाह का प्रस्थान और मजार शरीफ में साफ सफाई और पेंटिंग का काम कम्पलीट कराया गया है. ईद के त्यौहार की भी व्यापक तैयारी की जा रही है ईद की नमाज़ ईद ईदगाह में 31 मार्च को चांद देखने पर सुबह 9:00 बजे जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अबरार आलम मिसवाही साहब नमाज अदा कराएंगे. वही जामा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 9:30 बजे आता की जाएगी. इसी तरह तकिया मजार शरीफ औलिया मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8:00 बजे अता की जाएगी. इसके साथ ही जेल में सुबह 9:00 बजे ईद की नमाजअता की जाएगी. अंजुमन कमेटी सभी लोगों से अपील करती है कि इस भाईचारे के त्यौहार को आपस में प्रेम सौहार्द भाईचारा के साथ मनाए, ईदगाह और कब्रिस्तान और मज़ार शरीफ व जामा मस्जिद में व्यापक तैयारी की जा रही है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर