Explore

Search

November 24, 2025 4:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

नगरीय निकाय चुनाव के साथ-साथ जिला,जनपद और ग्राम पंचायतों का चुनाव की बिगुल बज चुकी,जनता किसके सिर पर पहनाएगी ताज

अंबिकापुर. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के साथ-साथ जिला,जनपद और ग्राम पंचायतों का चुनाव की बिगुल बज चुकी है,वही कांग्रेस-भाजपा अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर उनके नामांकन दाखिल कराने में जुटे हुए है और अपने प्रत्याशियों की जितने की ढोल पिट रहे है.

हम बात करे यदि अंबिकापुर सीट से मेयर पद के लिए तो कांग्रेस ने डॉ. अजय तुर्की और भाजपा ने मंजूषा भगत को बनाया है अपना उम्मीदवार घोषित कर विश्वास जताया है अब देखना होगा की कांग्रेस में लगातार दो बार मेयर रह चुके डॉ अजय तिर्की को जनता फिर से अपना कीमती वोट देकर जिताती है या शहर में नए चेहरे की तौर पर भाजपा प्रत्याशी को जनता मौका देगी.

वही जिला,जनपद और पंचायत स्तर पर भी 27 जनवरी 2025 से नामांकन दाखिल शुरू हो चुका है. जहां नए नए चेहरे निकलकर सामने आ रहे है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर