Explore

Search

November 24, 2025 3:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

रंजीत गुप्ता और उनके टीम ने शराब मिलावट के 2 आरोपी को पकड़ सफलता हासिल तो कर लिया,लेकिन अंग्रेजी शराब दुकानों में मिलावट करने वालों पर आखिर कौन कार्रवाई करेगा

अंबिकापुर. अंग्रेजी शराब में मिलावट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता के सहायक आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता सहित उनके टीम ने सफलता हासिल तो कर लिया है,लेकिन अंग्रेजी शराब दुकानों में मिलावटी शराब बिक्री हो रही है ऐसे दोषियों पर आखिर कौन कार्रवाई करेगा यह सोचनीय विषय है.

दरअसल उड़नदस्ता टीम ने छापा मार कार्यवाही कर अंग्रेजी शराब में मिलावट करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,वही आरोपियों के पास से 37 लीटर शराब भी जप्त किया है और बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब में मिलावट करने का सामान भी पाया गया. आबकारी उड़नदस्ता टीम को सूचना मिला था,गुरु घासी दास जयंती पर जिले में शुष्क दिवस घोषित है इसके वावजूद गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान के पास शराब की बिक्री हो रही है. सूचना मिलते ही आबकारी उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंच अंबिकापुर के गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान के पास मकान में छापा मारा और 37 लीटर अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रांड के शराब को जप्त कर आरोपी प्रमोद गुप्ता गंगापुर और रामकुमार राम झारखंड निवासी को गिरफ्तार किया गया.

आपको बता दें कि हमारे सूत्र बताते है की इन दिनों अंबिकापुर शहर के अंग्रेजी शराब दुकानों में भी शराब की मिलावटी का खेल शुरू हो चुका है,जिसपर कार्रवाई के नाम पर हमेशा खानापूर्ति की जाती है. पूर्व में अंबिकापुर के अनेक अंग्रेजी शराब दुकानों में शराब की मिलावटी करते कई क्रमचारी रंगे हाथ पकड़ा भी गया था,लेकिन यह सिलसिला खत्म नहीं हुआ.

वही हमारे सूत्र यह भी बताते है कि अंग्रेजी शराब में मिलावटी कर लाखो रुपए महीने की आमदनी की जाती है जिसमे सबके हिस्से लेबल के हिसाब से बंधे होते है, अंग्रेजी शराब में मिलावटी कर कर्मचारी सहित अन्य अपनी जेब तो गरम कर रहे है लेकिन इसका खामियाजा शराब प्रेमियों को कभी-कभी अपनी जान गवानी पड़ती है. बरहाल अब देखना होगा कि जिले में चल रहे इस खेल पर कौन लगाम लगा पाता है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर