Explore

Search

November 23, 2025 5:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

30 नवंबर को प्रसारित होने वाले 128वें एपिसोड के लिए तैयारी शुरू

अम्बिकापुर. मन की बात हर महीने होने वाले कार्यक्रम का सरगुजा जिले के 16 मण्डल में संयोजक, सह-संयोजक बनाए गए।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी के मार्गदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया जी के सहमति से मन की बात जिला संयोजक जन्मेजय मिश्रा ने मण्डलों के संयोजक, सह-संयोजक की घोषणा की है । पदाधिकारियों में क्रमशः महामाया मण्डल संयोजक रवि विश्वकर्मा, सह-संयोजक रंजीत चौबे,डॉ पुष्पेंद्र शर्मा, समलाया मण्डल मनीष वारी, सत्यम साहू, अम्बिकापुर ग्रामीण पन्ना लाल राजवाड़े, सागर विश्वकर्मा, लखनपुर राहुल अग्रवाल, शिवराज सिंह चैहान, रामगढ़ रमेश यादव, ओमकार सिंह, देवगढ़ लवकेश राजवाड़े, प्रमोद जायसवाल, कुन्नी अजय सोनी, सुरेश कुमार, दरिमा मोती दास, शशी शेखर सिंह, रामप्रसाद कुशवाहा, नवानगर सुमार दास, बुद्धि यादव, मैनपाट मोहित नामदेव, रामकृपाल यादव, सीतापुर विन्धेश्वरी लाल पैकरा, संतोषी पावले, राजापुर सत्यनारायण कश्यप, राजाराम यादव, बतौली अनिमेश अग्रवाल, विवेक गोयल, लुण्ड्रा राजीव कश्यप, अमृत लाल यादव, धौरपुर ब्रम्हदेव गुप्ता, सतीश सारथी, परसा सुनील यादव, किसन केसरी को नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात हर महीने ऑल इंडिया रेडियो पर राष्ट्र को संबोधित करते हैं। जिसकी शुरूआत 03 अक्टूबर 2014 से अधिकारिक रूप से हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधान मंत्री जी के विचारों को देश की जनमानस तक पहुंचाना और जो देश की सेवा समाज सुधार का कार्यक्रम अलग-अलग समूहों या व्यगतिगत सराहनी कार्य जो भी प्रेरणादायी हों उन्हें संवाद के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का एक माध्यम है, चूंकि भारत में अभी भी हर जगह खासकर अलग-थलग ग्रामीण और कम विकसित क्षेत्रों में टेलीविजन कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। इसलिए इसके व्यापक पहुंच के कारण रेडियो को इस कार्यक्रम का माध्यम चुना गया है। एक अनुमान है की देश की आबादी के 90 प्रतिशत लोग इस माध्यम से जुड़े हुए हैं।

जनेमेजय मिश्रा ने बताया कि सरगुजा जिले में जन-जन तक प्रधानमंत्री जी के मन की बात पहुंचे तथा 128 वाँ एपिसोड 30 नवम्बर को 1100 बजे शुरू होगी। जो कोई अपने सुझाव-विचार देना चाहते हैं वो टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 के माध्यम से देने का उन्होंने अपील किया है।

ATD News
Author: ATD News

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर