अंबिकापुर. नेशनल हाईवे 130 पर बाइक की ठोकर से राहगीर बुजुर्ग की मौत जांच में जुटी पुलिस।लखनपुर थाना क्षेत्र अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा और हंसडांड के बीच 18 नवंबर दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात बाइक सवार ने राहगीर बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। स्थानी लोगों के द्वारा घायल बुजुर्ग को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक सतनारायण पैकरा पिता उरांव उम्र 75 वर्ष ग्राम जुड़वानी नवापारा निवासी घर के सामने नेशनल हाईवे के किनारे चल रहा था इसी दौरान लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहे बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए राहगीर बुजुर्ग को ठोकर मारकर मौके से चालक बाइक लेकर फरार हो गया। बाइक की ठोकर से बुजुर्ग सड़क पर गिरा और सर में गंभीर चोट लगने से खून सड़क पर बिखर गया स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान सतनारायण पैकरा की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों के द्वारा लखनपुर पुलिस को दि गई लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर दुर्घटना कारीत मोटरसाइकिल वाहन की तलाश जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़
पुलिस कस्टडी में उमेश सिंह की मौत का मामला, चौथे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं
November 12, 2025
8:52 am
खेत के मेड में मिला वृद्ध ग्रामीण का शव जांच में जुटी पुलिस
November 6, 2025
6:03 pm
ब्रेकिंग : काम करने आए युवक की हत्या,मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
November 4, 2025
10:24 am
सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल
October 30, 2025
11:19 am





