अंबिकापुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री टी0एस0 सिंहदेव के निर्देश पर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने अम्बिकापुर शहर में हो रहे विविध निर्माणकार्य की गुणवत्ता की निगरानी के लिये पूर्व महापौर डॉ0 अजय तिर्की की अध्यक्षता में 10 निगरानी दलों का गठन किया है। हाल ही में निगम के द्वारा नेहरु वार्ड एवं सत्तीपारा वार्ड में बनवाये जा रहे सडक की घटिया गुणवत्ता का मामला सामने आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर निगरानी दलों का गठन किया गया है। इस दल को नगर पालिक निगम अम्बिकापुर, पी0डब्लू0डी0 सहित राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा शहर के दायरे में कराये जा रहे सभी कार्यो में गुणवत्ता पर नजर रखने का निर्देश दिया या है। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर में गठित किये गये 10 निगरानी और निरिक्षण दल की सूचि इन सभी विभागों को औपचारिक तौर पर दे दी है।सत्तीपारा क्षेत्र में घटिया सडक निर्माण का मामला सामने आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री टी0एस0 सिंहदेव ने कहा है कि सडकों का निर्माण आमजनता के द्वारा अदा किये गये कर से उनकी सुविधा के लिये हो रहा है। ऐसे में अगर खराब माल से सडकों का निर्माण हो रहा है तो इसके लिये जवाबदेह लोगों पर कारवाई होनी चाहिये। इस घटिया सडक को बनाने वाले ठेकेदार को तुरंत ब्लैकलिस्ट करना चाहिये। आमजन के पैसे से बनने वाली सडक की गुणवत्ता अगर निगम सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने अम्बिकापुर शहर की खराब सडकों के सुधार में हो रहे विलंब को लेकर यह कहा कि राष्ट्रपति महोदया का अम्बिकापुर आगमन हो रहा है, इसे देखकर मात्र उन सडकों का सुधार हो रहा है, जहां से वे गुजरेंगी। वे देश की प्रथम नागरिक हैं। उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होना चाहिये, लेकिन साथ ही नागरिकों के मान-सम्मान में भी कमी नहीं होना चाहिये। मौसम खुल गया है। ऐसे में एक जगह निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकता है तो नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी जगहों पर कार्य करने की प्राथमिकता होनी चाहिये। निर्माण कार्यो के गुणवत्ता के गठित इन निगरानी दलों के अध्यक्ष डॉ0 अजय तिर्की ने कहा है कि हमारा उद्देश्य पब्लिक मनी से हो रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित करने में संबंधित विभागों का सहयोग करने का है। निर्माणकार्य में संबंधित लोगों के गठबंधन के कारण प्रभावित होने वाली गुणवत्ता पर हम निगरानी रखेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़
पुलिस कस्टडी में उमेश सिंह की मौत का मामला, चौथे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं
November 12, 2025
8:52 am
खेत के मेड में मिला वृद्ध ग्रामीण का शव जांच में जुटी पुलिस
November 6, 2025
6:03 pm
ब्रेकिंग : काम करने आए युवक की हत्या,मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
November 4, 2025
10:24 am
सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल
October 30, 2025
11:19 am





