Explore

Search

November 24, 2025 12:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

पहुंचविहीन कहलाने वाला क्षेत्र अब विकास की राह पर – टोप्पो

अंबिकापुर. सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक रामकुमार टोप्पो ने दमाली, परसाकछार,बकरलोटा जैसे उन दुर्गम ग्राम क्षेत्रों का दौरा किया जिन्हें वर्षों से “पहुंचविहीन” कहा जाता रहा है। यह दौरा दोपहर 1 बजे से शाम 8 बजे तक निरंतर रूप से पैदल चलना जारी रहा।

विधायक टोप्पो का यह दौरा उनके विधानसभा जीत के बाद इस क्षेत्र का 04 था दौरा है। यह निरंतरता इस बात का प्रमाण है कि जनप्रतिनिधि स्वयं कठिन परिस्थितियों में भी क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को समझने और समाधान के लिए संकल्पित हैं।

इन गांवों में आज तक न तो सड़क व्यवस्था थी, न पेयजल की उचित सुविधा, न बिजली, न स्कूल भवन और न ही आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत संरचनाएँ। यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सुविधाएँ भी सड़क अभाव के कारण लोगों तक नहीं पहुँच पा रही थीं।

विधायक टोप्पो के नेतृत्व में अब यह स्थिति तेजी से बदल रही है —बकरलोटा मुख्य नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव बजट में स्वीकृत कराया गया है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। दमाली से परपाटिया तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया गया है। विद्यालय भवन निर्माण हेतु ₹19 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे अब स्कूल किसी के घर में नहीं, अपने भवन में संचालित होगा। हैंडपंप भी स्वीकृत की गई है, जिन बस्तियों में अभी भी पेयजल की आवश्यकता है, वहां के लिए विधायक जी ने सर्वे कराकर नये हैंडपंप स्वीकृत किए हैं। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जिन बस्तियों में बिजली नहीं पहुँची है, वहां तुरंत सर्वे कर कार्यवाही प्रारंभ की जाए। आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए शासन से प्रस्ताव भेजा गया है।

विधायक टोप्पो ने कहा कि —“हमारा संकल्प है कि सीतापुर विधानसभा का कोई भी कोना अब विकास से वंचित न रहे। आज़ादी के 76 वर्ष बाद भी जो क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से दूर था,वे सभी अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे।”उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं कई किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर हर गांव की समस्या को प्रत्यक्ष देख रहे हैं, ताकि समाधान धरातल पर उतरे। यह वह क्षेत्र है जहां कभी मरीजों को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता था, परंतु अब यह “पहुंचविहीन” इलाका विकास की राह पर अग्रसर है। जल्द बनेगा सड़क और पहुंचेगी सुविधा लोगों मिलेगा पी एम आवास।

ATD News
Author: ATD News

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर