Explore

Search

November 23, 2025 5:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल

अंबिकापुर. सब्जी बेचने वाली महिला पर रात में टूटा गुंडों का कहर,शहर के गोधनपुर में सब्जी बेचने वाली महिला के दुकान में बदमाशों ने मचाया उत्पात. आरोपियों के खिलाफ आधे दर्जन धाराओं में केश हुआ दर्ज.

दरअसल अंबिकापुर शहर के गोधनपुर चौक पर नीलम देवी नामक महिला रोज की तरह बुधवार को सब्जी बेचने टपरी लगाकर सब्जी बेच रही थी, इसी दौरान रात करीब 9 बजे गोधनपुर निवासी शिवम सिंह, अतुल सिंह सहित 10 बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर सब्जी बेच रही महिला की सब्जियों की टोकरी फेंकते हुए मारपीट कर उत्पात मचाया. इस घटना को देखकर स्थानीय लोग सहमे और यहां भय का माहौल बन चुका था,घटने की सूचना मिलते ही गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुंची,इधर पीड़िता थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,मामले में पुलिस ने आधे दर्जन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है.

ATD News
Author: ATD News

3 thoughts on “सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर