अंबिकापुर. सरगुजा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए PWD के सब इंजीनियर सीपी बंजारे को 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बंजारे ने एक ठेकेदार से बिल पास करने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जो बाद में 21 हजार रुपये में तय हुई थी। ठेकेदार की शिकायत पर ACB ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
ठेकेदार की शिकायत पर बिछाया जाल…
जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़ के ठेकेदार अंकित मिश्रा ने PWD के सब इंजीनियर सीपी बंजारे पर बिल पास करने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सौदा 21 हजार रुपये में तय होने के बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत सरगुजा ACB से की। शिकायत की पुष्टि होने पर ACB ने सब इंजीनियर को पकड़ने की योजना बनाई।
केमिकल लगे नोटों से पकड़ा गया रिश्वतखोर
ACB के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि गुरुवार को उनकी टीम मनेंद्रगढ़ पहुंची और ठेकेदार को केमिकल लगे नोट देकर PWD कार्यालय भेजा। जैसे ही ठेकेदार ने रिश्वत की रकम सब इंजीनियर सीपी बंजारे को सौंपी और इशारा किया, ACB की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सब इंजीनियर के घर की भी तलाशी…
रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद ACB की टीम ने सब इंजीनियर के घर पर भी छापा मारा। टीम नकदी, दस्तावेजों और बैंक खातों की जांच कर रही है। यह जांच देर रात तक चल सकती है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
ACB ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मिसाल पेश की है।





