Explore

Search

November 23, 2025 8:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पीजी कॉलेज ग्राउंड पर पटाखा दुकानों के बीच देर रात विवाद,हादसे की आशंका से बवाल

अंबिकापुर. दीवाली की धूम में पटाखों की बिक्री को लेकर अंबिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) ग्राउंड पर शुक्रवार देर रात पटाखा व्यापारियों के बीच जमकर विवाद हो गया। सैकड़ों पटाखा दुकानों के बीच ग्राउंड में ही पटाखे फोड़ने की कोशिश को लेकर भिड़ंत हुई, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझा-बुझाकर विवाद शांत करा दिया।

दरअसल पीजी कॉलेज ग्राउंड पर इस समय दीवाली के अवसर पर सैकड़ों पटाखा दुकानें सजी हुई हैं। शहर के विभिन्न इलाकों से आए व्यापारी यहां अपनी दुकानें लगाकर ग्राहकों को पटाखे बेचने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे के आसपास कुछ व्यापारियों ने ग्राउंड के अंदर ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए, जिससे आसपास के अन्य व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। उनका कहना था कि इतनी बड़ी संख्या में पटाखों का स्टॉक होने के कारण फोड़ने से आग लगने का खतरा है, जो पूरे ग्राउंड को तबाह कर सकता था।
“ग्राउंड पर इतनी दुकानें लगी हैं कि एक छोटी चिंगारी भी भयानक हादसा कर सकती है। हमने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया,” एक व्यापारी ने बताया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। चीख-पुकार मचने लगी और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हादसे की आशंका से स्थानीय लोग भी डर गए थे। वही विवाद की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और समझाइश दी। तब जाकर मामला शांत हुआ।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर