Explore

Search

November 23, 2025 8:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चोरी का आरोप लगा दो युवकों को मोटर पंप,पाइप हाथों में पकड़ाकर गांव में निकाला गया जुलूस..वीडियो हो रहा वायरल

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में चोरी के मामले में एक अनोखा सजा देने का मामला सामने आया है। चोरी का आरोप लगे दो युवकों के हाथों में मोटर पंप,पाइप पकड़ाकर गांव में जुलूस निकालकर अर्थदंड लगाया गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनकरा का है। आरोप है कि किसान के खेत में लगे मोटर पंप पाइप को 6 व 7 अक्टूबर की दरमियान गांव के दो युवकों ने चोरी कर लिया और ग्राम पुहपुटरा में बिक्री किया जा रहा था। ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर चोरी हुए सामानों को बरामद कर गांव लाया गया और 8 अक्टूबर को गांव में बैठक कर जुर्माना लगाया गया। दोनों युवक बैठक में चोरी की घटना स्वीकार की। इसके बाद चोरी के सामानों को दोनों युवकों के हाथों में पकड़ाकर गांव में जुलूस निकाला गया और लाउडस्पीकर के माध्यम से नामजद चोरी का आरोप लगाया गया। जिसका वीडियो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही चोरी का आरोप लगे दोनों युवकों ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज करने 9 अक्टूबर को आवेदन दिया। चोरी के मामले में एक अनोखा सजा देना आज क्षेत्र में जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर