अंबिकापुर. प्रभारी संकुल समन्वयक के निर्देश पर बच्चे कर रहे थे मजदूरी का कार्य हाफ टाइम के बाद स्कूल CSC रहते है नदारत प्रधान पाठिका ने लगाया आरोप.
कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को एक ही रूम में कराया जाता है पढ़ाई
शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षक की छात्रों का भविष्य चौपट करते दिखाई दे रहे हैं. पढ़ाई के टाइम पर सरकारी स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराया जा रहा है. दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के गुमगरा खुर्द आमाटिकरा का है. प्रभारी संकुल समन्वयक सहायक शिक्षक एलबी गुमग़रा खुर्द के संकुल समन्वयक रामजतन यादव के निर्देश और प्रधान पाठक सत्यवती सिंह के मौजूदगी में कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चों के हाथों में संबल देकर मजदूरी का काम कराया जा रहा था जहां सबल से गड्ढे खोदकर बच्चों के द्वारा बांस बल्ली लगाने का काम किया जा रहा था. मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो प्रधान पाठक द्वारा बच्चों के हाथों से सबल छीन कर फेंक दिया गया और मीडिया कर्मियों को वीडियो बनाने से मना किया जा रहा था. प्रधान पाठक सत्यवती सिंह आरोप लगाया कि प्रभारी संकुल समन्वयक सहायक शिक्षक एलबी रामजतन यादव के द्वारा बच्चों से काम कराया जा रहा था यही नहीं उन्होंने कहा कि हाफ टाइम के बाद सहायक शिक्षक एलबी रामजतन यादव बिन बताए स्कूल से चले जाते हैं और एक ही रूम में प्रधान पाठक के द्वारा कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों का पढ़ने का कार्य कराया जाता है. विभाग की लापरवाही और प्रभारी संकुल समन्वयक वह सहायक शिक्षक एलबी रामजतन यादव के स्कूल से नदारत रहने का प्रमाण है कि बच्चों से पढ़ाई करने की जगह मजदूरी का कार्य कराया जा रहा था. विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई प्रधान पाठक और प्रभारी संकुल समन्वयक पर की जाती है. हर बार की तरह अधिकारियों के द्वारा नोटिस जारी कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जाएगा. यह तो देखने वाली बात होगी. गौरतलब है कि स्कूल संकुल समन्वक क्लस्टर के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर बनाना गतिविधियों और प्रयोग आधारित शिक्षण को बढ़ावा देना है सभी स्कूलों के संचालन और प्रबंधन को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है. लेकिन इन सब के परे संकुल समन्वयक द्वारा स्कूल के टाइम में खुद स्कूल से नदारत होकर स्कूली बच्चों से मजदूरी का कार्य कर रहे हैं.
प्रधान पाठक सत्यवती सिंह
इस संबंध में प्रधान पाठक सत्यवती सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षक एलबी रामजतन यादव के कहने पर बच्चों द्वारा पेड़ पौधों का घेराव कार्य कराया जा रहा था। स्कूल के प्रधान पाठक को बिनबताएं सहायक शिक्षक एलबी रामजतन यादव चले गए.
प्रभारीसंकुल समन्वयक सहायक शिक्षक एलबी राम रतन यादव
इस संबंध में गुमगरा खुर्द प्रभारी संकुल समन्वयक हुआ सहायक शिक्षक एलबी रामजतन यादव से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण का घेराव का कार्य किया जा रहा था. ऑफिस में डाक पहुंचाने ऑफिस चला गया. प्रधान पाठक द्वारा बच्चों को स्कूल में बैठाया जाना था परंतु उनके द्वारा कार्य कराया जा रहा था.
