अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा दौरे पर तीखा हमला बोला है. भगत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को निष्प्रभावी कर दिया है और राज्यपाल के जरिए प्रशासन की बागडोर संभाल रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की मर्यादा पर हमला करार देते हुए कहा कि यह आदिवासी मुख्यमंत्री को कमजोर करने की साजिश है.
राज्यपाल के दौरे पर सवाल…राज्यपाल रमेन डेका ने 5-6 अक्टूबर को सरगुजा जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की और स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. इस दौरे को लेकर भगत ने अम्बिकापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “राज्यपाल पूरे प्रदेश में समीक्षा बैठकें कर रहे हैं, जो चुनी हुई सरकार की अवहेलना है. मुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय से हैं, उन्हें पंगु बनाने की यह सुनियोजित चाल है. सरगुजा दौरा लोकतंत्र को तार-तार करने का सबूत है.”
भगत का तीखा प्रहार…पूर्व खाद्य मंत्री भगत, जो सरगुजा के प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं, ने कहा, “भाजपा ने मुख्यमंत्री को कठपुतली बना दिया है. राज्यपाल के दौरे और बैठकें संवैधानिक दायरे से बाहर हैं. यह केंद्र सरकार की शह पर हो रहा है, जो आदिवासी नेतृत्व को कमजोर करना चाहती है.” भगत ने दावा किया कि यह कदम सरगुजा की जनता और छत्तीसगढ़ के लोकतंत्र का अपमान है.
राजनीतिक गलियारों में हलचल…यह विवाद छत्तीसगढ़ की सियासत में नया तनाव ला सकता है. सरगुजा, आदिवासी बहुल और राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र है. भगत के अब इस बयान से सियासी माहौल गरमा गया है.
