अंबिकापुर. मोहनपुर रेड नदी पुलिया के नीचे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी शिनाख्त में जुटी पुलिस।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर उपकापारा रेड नदी पुलिया के नीचे 6 अक्टूबर दिन सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर पुलिस को दि गई।लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखा गया और शव के शिनाख्त कारवाई में पुलिस जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि नदी में बहकर अज्ञात व्यक्ति का शव आया है। शव चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
