अंबिकापुर. 5 अक्टूबर 2025 सरगुजा के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अगासी में जिला अध्यक्ष रसिया राम के नेतृत्व में समाज के प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष रामजीवन नागेश के सम्मान में दशई करमा उत्सव का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम समाज के प्रमुख जिला अध्यक्ष रसिया राम, रामजीवन नागेश, कुवर साय, धनराम नागेश, होल साय, करम साय, सैनाय,विनोद नागेश, प्रदीप कुमार नागराज, सिमोन नागेश, विनोद नागराज के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं बली के पश्चात करमा उत्सव का शुभारंभ किया गया। सरगुजा अंचल के सभी ग्रामों से लगभग 3000 से अधिक समाज बंधुओं की उपस्थिति ने उत्सव को यादगार बना दिया। दशई करमा का महत्व आदिवासी परम्परा में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है इस बार विशेष उत्साह के साथ ग्राम अगासी में दशई करमा मनाया गया। कार्यक्रम में सरगुजा जिला के अध्यक्ष रसिया राम, प्रांतीय अध्यक्ष धनराम नागेश, प्रांतीय सचिव बलीराम, संभागीय अध्यक्ष हरीराम नागेश, संभागीय कोषाध्यक्ष धुनसाय नागेश, पूर्व जिलाध्यक्ष राम जीवन नागेश, जिला सचिव पवन नागराज, जिला उपाध्यक्ष कुंवर साय, जिला कोषाध्यक्ष करम साय नागेश, पूर्व प्रांतीय महासचिव चंम्पालाल नागवंशी, मीडिया प्रभारी राजेश नागेसिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष महिला प्रभाग- अमृता नाग, बतौली ब्लॉक से बीडीसी तेजबल नागेश, प्रांतीय युवा सह सचिव विनोद नागेश, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार नागराज, सरपंच संघ के अध्यक्ष भीम राम एवं समस्त सरपंच, ब्लाक आध्यक्ष सैनाथ राम नगेसिया, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद नागराज, सचिव सिमोन नागेश सक्रिय कार्यकर्ता सबीना नाग, सुरेखा नाग, सीमा नाग, एतथा राम, बिशुन नागेश, संतोष नागेश, शिवपाल, लोहर साथ, प्रेमसाय एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे, मंच का संचालन हरीराम एवं विनोद नागेश द्वारा किया गया, समाज के प्रमुखो ने समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु समाज के लोगो से अपील किया।
समाज में नशा-पान प्रबंधित करने के लिए अपील किया गया।
आज पूरे किसान/नगेसिया समाज के राजस्व रिकार्ड में जाति किसान दर्ज है। शासन द्वारा इसे अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में ले लिया गया है। परन्तु बी-1, खसरा में जाति का उल्लेख किसान है तथा श्रेणी में कही सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग अंकित है। इसे सुधार हेतु समाज के द्वारा तत्कालिक ठोस कदम उठाने हेतु वृहद चर्चा की गई।
ग्राम अगासी में किसान/नगेसिया समाज के लगभग 3000 से अधिक लोगो के आगमन से पूरा अगासी ग्राम भाव विभोर हो गया, समाज के द्वारा मुख्य आकर्षण के रूप में दशई करमा पूजा के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारम्परिक करमा नृत्य लगभग 45 से 50 ग्रामों के महिला, पुरुषो द्वारा सहभागिता निभाई गई, लोक गायन मादर की थाप में थिरकते हुए कलाकारों ने उपस्थित दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया, महिलाओं ने सफेद-लाल साड़ी में तथा पुरुषों ने धोती-कुर्ता व पारम्परिक वेशभूषा धारण की, कार्यक्रम के दौरान हरीराम द्वारा हाय रे सरगुजा नांचे जैसे प्रसिद्ध लोक गीतो ने वातावरण को आदिवासी संस्कृति की झलक प्रदान कर दी। समिति के पदाधिकारियों के अनुसार यह दशई करमा जनजातियां कला एवं संस्कृति एवं अपनी धरोहर को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिए किया गया। उपस्थित समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष राम जीवन नागेश को स्मृति चिन्ह स्वरूप सॉल व नारियल देकर सम्मानित किया गया। जो समाज के लिए प्रेरणा दायक रहा।
यह महोत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और कृषि समृद्धि का संदेश भी देता है। समिति ने आगामी वर्षों में ऐसे आयोजनों को और विस्तार देने की योजना बनाई है, ताकि युवा पीढ़ि अपनी जड़ों से जुड़े रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और हर्षो उल्लास के साथ सफल रहा, जिसमें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई। ग्राम अगासी मे हुए किसान/नगेसिया समाज द्वारा आयोजित दसई करमा मे सम्सत पदाधिकारी गण व क्रमचारी संघ सरपंच संघ युवा संघ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
