अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. गांधीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक ने युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में मौके पर गिर पड़ी युवती को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान भारती टोप्पो के रूप में हुई है, जो बलरामपुर जिले के मगाजी पोस्ट शाहपुर की रहने वाली थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना तेज था कि भारती मौके पर ही बेहोश हो गईं. सहकर्मियों ने तत्काल उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए.
पुलिस ने फरार आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम जोगेंद्र पैकरा है, जो भूलसिकला कुसमी का निवासी है. बताया जा रहा है कि आरोपी जोगेंद्र और भारती के साथ इनका पहले प्रेम प्रसंग था, लेकिन हाल ही में युवती ने संबंध तोड़ दिए थे,इससे नाराज होकर आरोपी यह कदम उठाया.
शहर में दहशत का माहौल, सवालों का घेरा…इस घटना ने पूरे अंबिकापुर शहर में दहशत फैला दी है. पेट्रोल पंप के आसपास सुरक्षा के लिहाज से पहले से सतर्कता बरती जाती थी, लेकिन दिनदहाड़े ऐसी वारदात ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया. स्थानीय निवासियों ने शहर में कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा. “शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं,”





