अंबिकापुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे दशहरा पर्व के अवसर पर आमजनता कों यातायात की सुगम व्यवस्था प्रदान किये जाने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी की गई जारी।
:- शहर मे कुल 10 पार्किंग स्थल का निर्धारण कर यातायात जाम की समस्याओ कों दूर करने यातायात पुलिस का अमला रहेगा सड़को पर मौजूद।
:- ट्रैफिक एडवायजरी दिनांक 02/10/25 कों दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक के लिए की गई हैं जारी।
आम जनता के आवागमन हेतु:-
दिनांक 02-10-2025 को दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनता को यातायात के सम्बन्ध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए अंबिकापुर शहर व अंबिकापुर से होकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम व व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसलिए सरगुजा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी (दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है।
1- भारी वाहनों हेतु अंबिकापुर शहर में दोपहर 03.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक NO ENTRY रहेगी |
2- मनेन्द्रगढ़ रोड, बनारस रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग साईं मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेजीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड, बस स्टैंड होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
3- गढ़वा रोड, प्रतापपुर रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड होते हुए प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चाँदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक, बस स्टैंड की ओर से होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
4- रायगढ़ रोड, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड होते हुए भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैंड, मासूम अस्पताल के पास गंगापुर मोड़, माखन विहार तिराहा MG रोड की ओर से होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
5- आपातकालीन सेवा सम्बन्धी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छुट रहेगी।
दशहरा स्थल की पार्किंग व्यवस्था :-
दिनांक 02-10-2025 को दशहरा पर्व के अवसर पर आवागमन एवं वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल की जानकारी –
(01) P-01 औद्योगिक रोड :- मंच में बैठने वाले सभी VIP व्यक्तियों एवं पासधारी व्यक्तियो के वाहन हेतु पार्किंग स्थल ।
(02) P-02:- P.G. कॉलेज गेट :- ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन हेतु पार्किंग स्थल ।
(03) P-03 :- डाइट / पटवारी प्रशिक्षण मैदान :- मीडिया संस्थान के सदस्यों एवं आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल ।
(04) P-04 :- बनारस रोड स्थित दुबे प्लाट पार्किंग :- बनारस रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल |
(05) P-05 नवापारा चर्च के सामने का मैदान :- आकाशवाणी चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल ।
(06) P-06 सर्कस मैदान :- अम्बेडकर चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल ।
(07) P-07 :-पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान प्रवेश द्वार ITI की ओर से :- गाँधी चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल ।
(08)P-08 राजमोहिनी देवी भवन :- अम्बेडकर चौक व MG रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल।
(09) P-09 राजमोहिनी देवी भवन के पीछे का मैदान :- अम्बेडकर चौक व MG रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल ।
(10) P-10 किसान राइस मिल मैदान :- MG रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनो हेतु पार्किंग स्थल ।





