Explore

Search

October 10, 2025 1:56 am

[the_ad id="14531"]
लेटेस्ट न्यूज़

समूह की महिलाओं का बैठक संपन्न कार्ययोजना को लेकर चर्चा

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर अंतर्गत ग्राम केवरा में 27 सितंबर दिन शनिवार को महिला फ़ार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (10K FPO) की आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई:

1. FPO का परिचय एवं संक्षिप्त जानकारी – सभा की शुरुआत कंपनी के गठन, उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों के संक्षिप्त परिचय से की गई।
2. शेयरधारकों को जोड़ने एवं शेयर राशि जमा करने – सदस्यों ने नए शेयरधारकों को जोड़ने तथा समय पर शेयर राशि जमा करने की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया।
3. वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट एवं व्यावसायिक कार्ययोजना – कंपनी के वार्षिक बजट एवं प्रस्तावित व्यावसायिक गतिविधियों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई।
4. नए शेयरधारक सदस्य को शामिल करने – भविष्य में कंपनी के दायरे को बढ़ाने हेतु नए सदस्यों को शामिल करने पर सहमति बनी।
5. लेखा संधारण एवं आय-व्यय का संधारण – कंपनी के सभी वित्तीय लेन-देन, लेखा संधारण और पारदर्शिता बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की गई।
6. मैनेजमेंट कॉस्ट एवं इक्विटी ग्रांट – कंपनी के सुचारु संचालन हेतु प्रबंधन लागत एवं इक्विटी ग्रांट से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर 10K FPO की अध्यक्ष श्रीमती लीलावती राजवाड़े, सीईओ सतीस सारथी, समस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, सबेरा संकुल संगठन के केवरा के पदाधिकारी, CGSRLM के विकासखंड परियोजना प्रबंधक मनोज किस्ट्टापो, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो सोभीता शुक्ला, सहयोगी संस्था प्रदान के प्रतिनिधि एवं समस्त शेयरधारक उपस्थित रहे। सभा में सभी उपस्थित सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी कर अपने सुझाव दिए और कंपनी की प्रगति एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक संकल्प लिया।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर