अंबिकापुर. सरगुजा जिले के सरगा खेजुरपारा गांव में सोमवार तड़के एक जंगली हाथी के कुएं में गिरने की घटना सामने आई है. यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब हाथी गांव के एक किसान के घर के पास से गुजर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया, हाथी सकरे और फिसलन भरे रास्ते से होकर जा रहा था, जहां पास में एक पुराना मिट्टी का कुआं स्थित था. अंधेरे और फिसलन के कारण हाथी का पैर फिसल गया, और वह सीधे कुएं में जा गिरा.
वही हाथी के कुएं में गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. वन विभाग के अधिकारियों रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
