Explore

Search

October 10, 2025 9:24 am

[the_ad id="14531"]
लेटेस्ट न्यूज़

ग्रामीण को मिला, गाड़ी से मरवा देने की धमकी

अंबिकापुर. ग्रामीण को मिला, गाड़ी से मरवा देने की धमकी, उदयपुर थाना में हुई शिकायत।

पीसीबी खदान के विभिन्न गतिविधियों को लेकर के ग्रामीण वर्तमान में आंदोलनरत हैं जहां ग्रामीणों के द्वारा गलत प्रस्ताव, लगातार निस्तार नदी में गंदा पानी बहाव को लेकर के ग्रामीणों का लगातार विरोध चल ही रहा है इसी बीच एक आंदोलनकारी को गांव का ही जो की पीसीबी खदान में ड्यूटी पर कार्यरत है उनके द्वारा आंदोलनकारी आनंद राम कुसरो निवासी साल्ही के द्वारा बताया गया कि साल्ही निवासी अनावेदक के द्वारा पीसीबी खदान के साइड हेड माइनिंग मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों के इशारों पर मुझे गाड़ी से मरवा देने की धमकी दी गई है आवेदक आनंद के द्वारा बताया गया कि जानबूझकर प्रबंधक के द्वारा शराब पीकर ड्यूटी करवाता है और खदान के विरोधियों के ऊपर डर कायम किए जाने हेतु इस प्रकार का कृत करते हैं किसी मामले को लेकर आज आवेदक के द्वारा उदयपुर थाना में शिकायत प्रस्तुत किया गया है और कहा गया है कि मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए यदि मेरे साथ आने वाले समय में किसी प्रकार अप्रिय घटना होती है तो इन सब की जिम्मेदारी रहेगी।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर