Explore

Search

October 10, 2025 2:05 am

[the_ad id="14531"]
लेटेस्ट न्यूज़

लग्जरी कार में लकड़ी की तस्करी

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में लगातार वन विभाग के द्वारा अवैध लकड़ी परिवहन को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम में वन विभाग की टीम ने लग्जरी कार में हो रहे अवैध साल चिरान तस्करी मामले में कार्रवाई की गई है। रात्रि अगस्त के दौरान उदयपुर वन विभाग टिम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई डस्टर कार मे लकड़ी की तस्करी की जा रही है। तलाशी के दौरान लग्जरी कार के अंदर 10 नग साल चिराग जप्त किया गया उक्त चिरान के संबंध में चालक देवेंद्र साय पिता मंगल साय उम्र 28 वर्ष ग्राम सुकरी भंडार पारा निवासी से पूछताछ कर दस्तावेज मांगे मौके पर चालक के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। 10 लाख साल चिरान सहित कर को जप्त कर उदयपुर वन परीक्षेत्र कार्यालय लाया गया। चिरान की कीमत लगभग 15000 रुपए बताई जा रही है। प्रकरण तैयार कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षण आप विकास गुप्ता ,अक्ष पलक ऋषि,सहस कपूर , आर्मो सिंह राजेश राजवाड़े, अवधेश पुरी सहित अन्य स्टाफ सक्रिय है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर