Explore

Search

October 9, 2025 4:31 pm

[the_ad id="14531"]
लेटेस्ट न्यूज़

सरगुजा के निशानेबाजों ने 24वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम, जीते 18 मेडल

रायपुर. छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा 28 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक माना शूटिंग रेंज, रायपुर में आयोजित 24वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सरगुजा के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 मेडल अपने नाम किए। सीमित संसाधनों के बावजूद इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया।

50 मीटर पीप साइट राइफल मेन वर्ग में आसिफ अली का दबदबा
50 मीटर पीप साइट राइफल मेन वर्ग में आसिफ अली ने 600 में से 567 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही इसी वर्ग के टीम इवेंट में आसिफ अली, वकील फिरदौसी और मिलिंद राज सिंह की तिकड़ी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, अमजद हसन खान, सिबान फिरदौसी और आदित्य गौतम सिंह की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
जूनियर वर्ग में अलकान फिरदौसी ने बनाया रिकॉर्ड
50 मीटर ओपन साइट राइफल जूनियर मेन वर्ग में अलकान फिरदौसी ने 600 में से 509 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता, जो इस वर्ग में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। इसी वर्ग में आयुष सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा, अलकान फिरदौसी, आयुष सिंह और अदीब सिद्दीकी की टीम ने इस वर्ग के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

13 वर्षीय अनफ रजा खान ने जीता कांस्य
50 मीटर ओपन साइट जूनियर मेन वर्ग में मात्र 13 वर्षीय नन्हा निशानेबाज अनफ रजा खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

शकील फिरदौसी और अरुण खाखा ने भी बिखेरा जलवा
10 मीटर पिस्टल इवेंट में शूटर और कोच शकील फिरदौसी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, जबकि 50 मीटर ओपन साइट सीनियर वर्ग में अरुण खाखा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 8 खिलाड़ियों का चयन
इस चैंपियनशिप के शानदार प्रदर्शन के आधार पर सरगुजा के 8 खिलाड़ियों का चयन 9वीं ईस्ट जोन प्रतियोगिता और 34वीं जी.वी. मावलंकर प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के लिए हुआ है। यह उपलब्धि सरगुजा के लिए गर्व का विषय है।

खिलाड़ियों की मांग : शूटिंग रेंज की सुविधा
सीमित संसाधनों के बावजूद 18 मेडल जीतने वाले सरगुजा के इन निशानेबाजों ने प्रशासन से शूटिंग रेंज की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। खिलाड़ियों का कहना है कि यदि प्रशासन उनका समर्थन करे और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए, तो वे अपने जिला, प्रदेश और देश का नाम और ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
यह उपलब्धि न केवल सरगुजा के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। इन युवा निशानेबाजों ने साबित कर दिया कि प्रतिभा और मेहनत के बल पर किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर