Explore

Search

November 23, 2025 8:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

NH-43 बना गड्ढों का जंगल, बारिश में फंसे यात्री, प्रशासन की चुप्पी बरकरार

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर से रामानुजगंज जाने वाले नेशनल हाईवे (NH-43) की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. लगातार हो रही बारिश ने इस हाईवे को पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील कर दिया है, जिससे यात्रियों को घंटों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम असोला के पास गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं, और जर्जर सड़कें अब जानलेवा साबित हो रही हैं. लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे स्थानीय लोग अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के मौन पर सवाल उठा रहे हैं.

हाईवे की बदहाली : बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें..अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर NH-43 एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से को जोड़ता है। यह सड़क न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए बल्कि ट्रक चालकों और व्यापारियों के लिए भी जीवनरेखा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने इसकी जर्जर स्थिति को और बदतर बना दिया है. ग्राम असोला के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिनकी गहराई 2 से 3 फीट तक बताई जा रही है. वही स्थानीय लोगो का कहना हैं कि, “रोजाना सैकड़ों गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती हैं, लेकिन अब तो हर कदम पर खतरा है. बारिश होते ही पानी भर जाता है, और गाड़ियां फंस जाती हैं”

आज सुबह ही असोला के पास एक लंबा जाम देखने को मिला, जहां दर्जनों ट्रक, कारें और बसें रुकी रहीं. सड़क की यह समस्या नई नहीं है, पिछले एक वर्ष से सड़क की मरम्मत की मांग उठ रही है, लेकिन बारिश के कारण काम रुका हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कई नेशनल हाईवे पर इसी तरह की समस्या है, जहां रखरखाव की कमी से गड्ढे बन जाते हैं. हालांकि, अंबिकापुर के इस हिस्से पर विशेष रूप से ध्यान नहीं दिया गया.

यात्रियों की परेशानी : जाम और दुर्घटनाओं का सिलसिला..जर्जर सड़कों ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. असोला के पास ही आज सुबह लंबी कतार लग गई, और लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा. एक यात्री ने बताया, “हम अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रहे थे, लेकिन सड़क पर गड्ढों के कारण गाड़ी बार-बार रुक रही थी. बारिश में तो हालत और खराब हो जाती है, क्योंकि पानी भरने से रास्ता ही गायब हो जाता है.”

वही गड्ढों के कारण वाहन पलटने या टकराने की घटनाएं आम हो गई हैं. एक ऑटो रिक्शा चालक ने कहा, “हर दिन कोई न कोई हादसा होता है. प्रशासन को जागना चाहिए”

अब प्रदेश सहित शहर में ट्रिपल इंजन सरकार होने का दावा किया जाता है, लेकिन सड़कें टूट रही हैं. रोड टैक्स और पेट्रोल पर टैक्स देते हैं, फिर ये हाल क्यों..?”

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर