अंबिकापुर. साईं सरगम ग्रुप द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम के तहत देशभक्ति गीतों का बांधा समां।
विधायक राजेश अग्रवाल की अनुशंसा 500 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा।
लखनपुर साईं सरगम ग्रुप के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम के तहत कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त दिन शुक्रवार की रात 8:00 बजे से लखनपुर सामुदायिक भवन परिसर में किया गया था। अतिथि के पूर्ण रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू पार्षद दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, कांग्रेस नेता रमेश जायसवाल ,ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल , सुरेश जायसवाल, शैलेंद्र गुप्ता,सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए जहां उन्होंने सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनपुर के स्थानीय निवासी शिवराज सिंह के द्वारा साईं सरगम ग्रुप के माध्यम से स्थानीय गायकों को मंच देने के साथ उनके प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। साईं सरगम ग्रुप से जुड़े स्थानीय कलाकार रवि सिंह, कैलाश चौधरी, राम नगेसिया, भूपेंद्र जायसवाल ,नवनीत गुप्ता, रितेश दफ्तावर द्वारा के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम को सुनने पहुंचे श्रोता भी देशभक्ति गीतों में झूम उठे जहां कार्यक्रम में वंदे मातरम और भारत माता की जयकारों से नगर गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साहू ने स्थानीय कलाकारों की सराहना करते हुए मंच से घोषणा किया कि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के अथक प्रयास और विधायक राजेश अग्रवाल की अनुशंसा से लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 500 सीटर ऑडिटोरियम की सौगात मिली है जिसकी घोषणा मंच से की गई।
